Chaibasa News : मंत्री दीपक के प्रयास से अधिवक्ताओं का वर्षों पुराना सपना हुआ साकार
चाईबासा: जिला बार भवन निर्माण का सीएम व हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने ऑनलाइन शिलान्यास किया, अत्याधुनिक सुविधाओं व संसाधन से लैस पांच मंजिला भवन बनेगा
चाईबासा. चाईबासा बार भवन निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास मंगलवार को रांची से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने किया. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मंत्री दीपक बिरुवा के प्रयास से वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है. भवन निर्माण विभाग चाईबासा में अत्याधुनिक सुविधाओं, संसाधन से लैस पांच मंजिला भवन का निर्माण करेगा. इसकी लागत 4 करोड़ 96 लाख 22 हजार रुपये है.
2017 से लगातार मांग कर रहा था एसोसिएशन :
अध्यक्ष ने बताया कि पुराना बार भवन वर्ष 1896 में बना था, जो जर्जर हालत में है. वर्ष 2017 से जिला बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहित झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के चाईबासा आवागमन पर पत्राचार कर मांग पत्र सौंपा. अधिवक्ताओं के बैठने, सुविधाओं व काम का निष्पादन के लिए नया बार भवन बनाने की मांग की. अधिवक्ताओं ने मंत्री दीपक बिरुवा को ज्ञापन सौंपा था. दिनोंदिन अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ रही है. उन्हें न्यायिक कार्यों का निपटाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नया बार भवन का निर्माण होने से अधिवक्ताओं को अपना काम करने में काफी सहूलियत होगी. मौके पर व्यवहार न्यायालय चाईबासा के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश मो शाकिर, मंत्री दीपक बिरुवा, डालसा सचिव रवि चौधरी, सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपाध्यक्ष कैसर परवेज, महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, संयुक्त सचिव विमल विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप, जेपी पवन शर्मा, अधिवक्ता निरंजन साव, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र मिश्रा समेत सभी अधिवक्ता, शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, राजनीति दलों के पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
