Chaibasa News : शहर में सड़क, ड्रेनेज व कल्वर्ट का होगा निर्माण

दीपावली व छठ के अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने शहरवासियों को उपहार के तौर पर तीन योजनाएं दी हैं.

By AKASH | October 17, 2025 11:51 PM

चक्रधरपुर.

दीपावली व छठ के अवसर पर विधायक सुखराम उरांव ने शहरवासियों को उपहार के तौर पर तीन योजनाएं दी हैं. इसमें जल्द ही शहर में ड्रेनेज सड़क व कलभर्ट का निर्माण किया जायेगा. इससे टोकलो रोड में रोज लगने वाली जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को विधायक ने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार, कनीय अभियंता अमित कुमार,सुजीत कुमार व अपने सहयोगियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि टोकलो रोड केनाल के दोनों छोर में आरसीसी नाली निर्माण डीएमएफटी मद से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि टोकलो रोड केनाल में शंकरिया के घर से श्यामरायडीह चौक तक व टोकलो रोड केनाल से पुराना रांची रोड तक आरसीसी नाली का निर्माण किया जायेगा. वहीं, टोकलो रोड टिंकु भगेरिया के घर से छगनलाल बगान होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक पीसीसी पथ व आरसीसी नाली निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है