Chaibasa News : मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहने से कार्यक्षमता बढ़ती है: डॉ चटर्जी

नोवामुंडी में मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता सत्र आयोजित

By ATUL PATHAK | October 11, 2025 10:53 PM

नोवामुंडी. नोवामुंडी के बॉटम बिन (प्रोसेसिंग एंड लॉजिस्टिक्स) में कर्मचारियों के लिए “मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण” विषय पर विशेष जागरुकता सत्र आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य विषय था “सेवा तक पहुंच, आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य”, जिसके अंतर्गत तनाव, चिंता, अवसाद, भय और आत्महत्या की प्रवृत्ति जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सत्र में डॉ. एएस चटर्जी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का समय पर निवारक उपाय अपनाने से व्यक्ति की कार्यक्षमता और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है. अस्पताल के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और कर्मचारियों के लिए भी इसी विषय पर एक अलग जागरुकता सत्र आयोजित हुआ, जिसमें मानसिक तनाव से निपटने व कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण बनाए रखने के उपाय बताये गये.

विद्यार्थियों के बीच भी मानसिक स्वास्थ्य पर सत्र आयोजित:

नोवामुंडी के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों के बीच भी मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुकता सत्र आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक भी शामिल हुए. प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान किशोरों में होने वाली कुछ सामान्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे भय, तनाव, अवसाद के साथ परामर्श और स्वास्थ्य संबंधी निवारक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है