Chaibasa News : अनुशासन ने निखरेगी प्रतिभा : सांसद
हाटगम्हरिया में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
हाटगम्हरिया. हाटगम्हरिया प्रखंड की कोचड़ा पंचायत के दामोदरपुर में नव युवक संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार की देर शाम संपन्न हुई. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा उपस्थित रहीं. फाइनल मुकाबला बजरंगी स्टार और एसडीएम शंकरपुर के बीच खेला गया, जिसमें बजरंगी स्टार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसडीएम शंकरपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में कुमारडुंगी एफसी तीसरे तथा बसंती एफसी चौथे स्थान पर रही.विजेता को एक लाख, उपविजेता को 70 हजार नकद मिलेविजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता को 70 हजार रुपये, तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीमों को 30-30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.इस अवसर पर सांसद जोबा माझी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. उन्हें केवल सही मार्गदर्शन और अवसर की आवश्यकता है. यदि खिलाड़ियों को उचित दिशा मिले तो वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं. उन्होंने अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया. जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा ने गांव डेबरासाई के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पारसी हेम्ब्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से भारतीय जूनियर टीम में जगह बनायी और नार्वे जैसे देश में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय पहचान हासिल की. क्षेत्र के खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. मौके पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती प्रमिला पिंगुवा, उप प्रमुख राजेश सिकु, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जोन्डिया सिंकु, पंचायत मुखिया रीना सिंकु, झामुमो पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंकु, संजय मेलगांडी, जीवनी सिंकु, बलवन्त गोप, बागुन सिंकु, लक्ष्मी मेलगांडी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
