Seraikela Kharsawan News : शिबू सोरेन की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

चांडिल बाजार स्थित एक होटल में रविवार को शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया.

By AKASH | August 10, 2025 11:27 PM

चांडिल.

चांडिल बाजार स्थित एक होटल में रविवार को शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया. झारखंड आंदोलनकारियों व समाजसेवियों ने गुरु जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी सह झामुमो के पूर्व जिला सचिव सुखराम हेंब्रम ने कहा कि गुरुजी राज्य अभिभावक थे. गुरु जी के आंदोलन के बदौलत झारखंड राज्य का निर्माण हुआ है. राज्य सरकार से हम मांग करते हैं, कि झारखंड आंदोलन का पूरा इतिहास व शिबू सोरेन की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. इससे आने वाले पीढ़ी गुरु जी के आंदोलन को जान सकेगी. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से गुरु जी को भारत रत्न देने की बात कही. ईचागढ़ क्षेत्र में गुरु जी की आदमकद मूर्ति की स्थापना करेंगे. मौके पर रमेश हांसदा, श्यामल मार्डी, डमन बास्के, दुखु सिंह मौजदू थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है