Chaibasa News : पत्नी पर जानलेवा हमला, पति गिरफ्तार

गुवा: पत्नी ने थाना में केस दर्ज कराया

By ATUL PATHAK | October 10, 2025 10:27 PM

गुवा

. गुवा थाना के विवेक नगर में गुरुवार रात सेलकर्मी रशम विजय कुमार पांडे ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल अंकु कुमारी को गुवा के सेल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया. इस घटना को लेकर पीड़िता अंकु कुमारी ने गुवा थाना में अपने पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर गुवा पुलिस ने आरोपी पति रशम विजय कुमार पांडे को गिरफ्तार कर शुक्रवार को चाईबासा जेल भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी पहले भी कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका था. एक सप्ताह पहले भी उसने पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर अस्पताल पहुंचा दिया था. घरेलू हिंसा से त्रस्त पत्नी ने इस बार मामला दर्ज कराने का निर्णय लिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है