Chaibasa News : हेलमेट नहीं पहना तो वाहन जब्त, वीडियो काउंसलिंग होगी अनिवार्य
चाईबासा. सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने की तैयारी, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कड़ी सजा
– टेबो स्वास्थ्य केंद्र बनेगा ट्रामा सेंटर, आवारा पशुओं के लिए खुलेगा कांजी हाउस
– ग्रामीण हाट में भी ट्रैफिक नियमों पर चलेगा डंडा- सड़क सुरक्षा पर डीसी बोले- जागरुकता के साथ कार्रवाई भी जरूरीचाईबासा. डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा हितधारक विभाग शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन से सड़क दुर्घटना संबंधित दुर्घटना के आंकड़े, विगत वर्षों के दुर्घटना के आंकड़े व उससे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. इसके अलावा 2024-2025 के तुलनात्मक दुर्घटना के आंकड़ों सहित जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, नियम तोड़ने वालों पर की जा रही दंडात्मक कार्रवाई, सड़क निर्माण विभाग की ओर से की जा रही सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यों को विस्तारपूर्वक साझा किया. बैठक में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों का समीक्षा के क्रम में डीसी की ओर से सड़क सुरक्षा उपकरण विशेष कर हेलमेट को लेकर पूरे जिले में जारुकता कार्यक्रम को प्रभावी रूप से चलाने और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों का लघु अवधि के लिए वाहन जब्त कर काउंसेलिंग के लिए चिह्नित जगह पर सड़क यातायात नियम का अनुपालन करने तथा अनुपालन न करने के दुष्प्रभाव आधारित वीडियो व ऑडियो काउंसेलिंग करने का निर्देश दिया.दंडानात्मक कार्रवाई के लिए चलायें विशेष अभियान
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगनी वाली हाट के दिन हाटस्थल व आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर और जिले में अवस्थित सभी सड़कों पर तेज गति से चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए विशेष अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया.सड़कों का अनाधिकृत कब्जा करने वालों पर करें कार्रवाई
बैठक में उपायुक्त ने मिले सुझाव के तहत सड़कों का अनाधिकृत तरीके से कब्जा करने वाले अथवा अनाधिकृत वस्तुओं को लगाने वाले व्यक्तियों या विभागों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा नगर परिषद एवं प्रखंड स्तर पर सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे आवारा पशुओं के लिए स्थानीय स्तर पर कांजी हाउस बनाने से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने तथा बंदगांव के घाटी क्षेत्र में दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को त्वरित चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए टेबो थाना समीप स्थित स्वास्थ्य केंद्र को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित करने से संबंधित निर्णय लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
