Chaibasa News : चक्रवातीय बारिश से टूटी किसानों की कमर, सब्जियों की कीमत में आग

चक्रवातीय वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ दी है. धान की लहलहाती फसल के साथ सब्जियों को नुकसान हुआ है.

By AKASH | October 30, 2025 11:17 PM

जैंतगढ़.

चक्रवातीय वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ दी है. धान की लहलहाती फसल के साथ सब्जियों को नुकसान हुआ है. बारिश के साथ तेज हवाओं से खड़ी फसल गिर गयी है. धान काट कर मेड़ पर वे नष्ट हो गये. दूसरी ओर बागान में लगी सब्जियों को भारी नुकसान हुआ. कुछ सब्जियों में कीड़े लग गये हैं और कुछ सड़-गल गयी है. बारिश से राहत मिलने के बाद किसानों ने अपने खेत और बागान का जायजा लिया.

सब्जियों की कीमत में लगी आग

किसान नोडा प्रधान ने कहा कि इस चक्रवात में फसल बचाना आसान नहीं था. कितने खेतों को ढंका जाये. इस बार सोलह आना फसल हुई थी, लेकिन इस चक्रवात ने भारी तबाही मचायी. वहीं, दूसरी ओर चक्रवात ने एक बार फिर सब्जियों की कीमत में आग लगा दी है. कोई भी सब्जी 80 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है.

जैंतगढ़ बाजार में सब्जियों की कीमत (प्रति किलो में)

बैंगन 80, भिंडी 80, कुंद्रू 70, शिमला मिर्च 160, गति मिर्च 120, फूल गोभी 100, बंद गोभी 80, सेम 80, बिम 100, पेक्ची 80, ओल 50, सहजन 160, टमाटर 60, करेला 80 रुपये किलो बिक रहा है. अक्तूबर-नवंबर के महीने में जहां 100 से 150 में झोला भर जाता था, वहीं, अब 500 रुपये में झोला नहीं भर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है