Chaibasa News : चाईबासा घटना की कांग्रेस ने निंदा की, गिरफ्तार हुए लोगों की रिहाई की मांग
चाईबासा के तांबो चौक पर नो इंट्री की मांग मामले में हुई पुलिसिया कार्रवाई को जिला कांंग्रेस ने प्रेसवार्ता कर निंदनीय बताया है.
चाईबासा.
चाईबासा के तांबो चौक पर नो इंट्री की मांग मामले में हुई पुलिसिया कार्रवाई को जिला कांंग्रेस ने प्रेसवार्ता कर निंदनीय बताया है. पार्टी के जिला पर्यवेक्षक डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू व जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने जनता की ज्वलंत मुद्दों का समर्थन किया. मौके पर डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा है कि आम जनता की मांग नो एंट्री चाईबासा में लागू हो, इसको जरूरी बताया. चाईबासा में साल भर के भीतर ही 154 लोगों की जान जा चुकी है, जो काफी चिंताजनक है. इस पर जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक सह मंत्री को यथाशीघ्र मंथन करते हुए कोई वैकल्पिक व्यवस्था निकालनी चाहिए. श्री बलमुचु ने कहा कि इस मांग को लेकर ग्रामीण जो शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे थे, उन लोगों के साथ जिला प्रशासन की ओर से जो कृत किया गया वह काफी निंदनीय है. इस घटना में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनलोगों को यथाशीघ्र बिना शर्त का रिहा किया जाये. यदि नो इंट्री नहीं लगा सकते, तो फ्लाइओवर ही बना दिया जाये. जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जो भी इस प्रकार की कार्रवाई की गयी है, वह मानवता को शर्मसार करने वाली है. लोकतंत्र में जनता को अपनी मांग संवैधानिक तरीके से रखने का पूर्ण अधिकार है. इस प्रकार की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कहा कि जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक को इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कोई वैकल्पिक व्यवस्था निकालनी चाहिए. इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
