Chaibasa News : पिकअप वैन व बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

नोवामुंडी के टोंटोपोसी गांव के पास हुई दुर्घटना

By ATUL PATHAK | July 6, 2025 11:30 PM

नोवामुंडी. नोवामुंडी थाना क्षेत्र के टोंटोपोसी गांव के पास बाइक व पिकअप वैन के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. यह हादसा नोवामुंडी- जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर रात लगभग आठ बजे हुई. घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वैन (जेएच 05 सीपी9203) का चालक मौके पर से फरार हो गया. दोनों युवक किरीबुरु के जाटाहटिंग के रहने वाले थे. मृतकों में राजू साहू के पुत्र हिमांशु साहू (25) और सगेन सामड का पुत्र सुजीत सामड (24) शामिल है. दोनों युवक बाइक (जेएच 06 यू 5767) से जगन्नाथपुर से किरीबुरु लौट रहा था. दोनों शवों को थानेदार नयन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर करुणाकर तिवारी और पूर्णिमा कुमारी ने ग्रामीणों की मदद से टीएमएच के शीतगृह में लाकर रखवा दिया है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. दोनों शवों के पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को चाईबासा सदर अस्पताल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है