Chaibasa News : पिकअप वैन और बाइक में टक्कर एक युवक की मौत, दो घायल

टोंटो. दोकट्टा गांव स्थित मोड़ पर हुई घटना, ग्रमीणों में आक्रोश

By ATUL PATHAK | October 12, 2025 10:41 PM

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थानांतर्गत दोकट्टा गांव में मोड़ पर पिकअप वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक नाबालिग लड़का समेत दो लोग घायल हैं. मृतक की पहचान दोकट्टा गांव निवासी राजशेखर दोराइबुरू (35) के रूप में की गयी. वहीं, घायलों में समीर दास और विनोद दास (17) शामिल हैं. घटना रविवार दिन के करीब 11.30 बजे की है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को पकड़ लिया. उसी वाहन से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. उपचार के दौरान राजशेखर की मौत हो गयी.

एक बाइक से तीन युवक मोबाइल बनवाने जा रहे थे

घायल समीर दास ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर मोबाइल बनवाने के लिये झींकपानी के एसीसी कॉलोनी जा रहे थे. उसी दौरान दोकट्टा के पास मोड़ पर ओडिशा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन (ओडी 09 के 0969 ) ने सामने से धक्का मार दिया. बताया कि मोड़ के पास पहले से एक ट्रैक्टर खड़ा था. ट्रैक्टर के कारण आगे कुछ दिखायी नहीं पड़ा, जिसके कारण यह घटना हुई. घटना के बाद ग्रामीणों ने वाहन को जब्त कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

ट्रक के धक्के से चालियामा रुंगटा प्लांट के कर्मचारी की हुई मौत

चाईबासा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर आयता गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चाईबासा के तांबो निवासी प्रदीप पुरती (36) के रूप में हुई है. घटना शनिवार रात करीब 10.50 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर दलबल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. रविवार को परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतक राजनगर थानांतर्गत चालियामा स्टील प्लांट के सहायक सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. शनिवार की शाम को साथियों को रुंगटा प्लांट छोड़ने बाइक से गये थे. वापसी के क्रम में आयता गांव के पास अज्ञात ट्रक धक्का मार कर फरार हो गया. वह मूल रूप से तांतनगर ओपी अंतर्गत दारा गांव का रहनेवाला था. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की खबर मिलने पर प्लांट के सहकर्मी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. इधर, पुलिस ट्रक को पकड़ने के लिए जुटी है.

ट्रक से टकरायी रुंगटा स्टाफ की बस, एक कर्मी गंभीर

चाईबासा.

चाईबासा-टाटा मार्ग पर आयता गांव के पास रविवार को रुंगटा स्टाफ की बस और ट्रक टकरा गये. इसमें बस में सवार एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य कर्मचारियों को हल्की चोट आयी है. घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर व कान में चोट आयी है. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह को सभी कर्मी चाईबासा से चालियामा प्लांट जा रहे थे. उसी दौरान घटना हुई. बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. कर्मियों ने बताया कि बस पर करीब 25 कर्मी सवार थे.

साइकिल से गिरकर युवक की हुई मौत

चाईबासा.

झींकपानी थाना क्षेत्र के कैलेंडे (टुंगलुई) गांव के पास सड़क पर साइकिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कैलेंडे गांव निवासी ब्रजमोहन पिंगुवा (22) के रूप में हुई. परिजनों ने उसे घायलावस्था में शनिवार की रात 11 बजे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक शनिवार को साप्ताहिक बाजार झींकपानी गया था. शाम को वह साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था. उस दौरान ब्रजमोहन की साइकिल अनियंत्रित हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है