Chaibasa News : स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी, मिलकर करें बदलाव : डीआरएम
चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में शुक्रवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. रेल मंडल यांत्रिक विभाग के (एनवायरमेंट एंड हाउस कीपिंग मैनेजमेंट) के तत्वावधान में पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के पहले दिन साइक्लॉथोन व रैली निकाली गई.
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में शुक्रवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. रेल मंडल यांत्रिक विभाग के (एनवायरमेंट एंड हाउस कीपिंग मैनेजमेंट) के तत्वावधान में पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के पहले दिन साइक्लॉथोन व रैली निकाली गई. इसका शुभारंभ मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा ने किया. चक्रधरपुर में मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया के नेतृत्व में दर्जनों रेल रेलकर्मियों ने साइक्लॉथोन कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने व स्वच्छता का संदेश दिया. यह रैली चक्रधरपुर स्टेशन, पांचमोड़, केंद्रीय विद्यालय, अधिकारी क्लब होकर वापस रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां रैली की समाप्ति पर रेल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली. डीआरएम श्री हुरिया ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता में सभी को सहयोग करने की जरूरत है. साइक्लॉथोन में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राजीव रंजन रसिक, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अश्वनी कुमार, मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा, मंडल संकेत व दूरसंचार एनएम दास, मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) एस मोहंती, सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता आरएन मेहता, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता संतोष कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल कुमार, निर्भय कुमार व आरपीएफ ओसी प्रभारी कमलेश सोरेन, उपनिरीक्षक ज्योति कुमारी, इंद्रजीत कुमार व अन्य मौजूद थे.14 अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित
होंगे
1 से 14 अगस्त तक प्रतिदिन चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में पर्यावरण सुरक्षा व स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. श्रमदान कर चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला, बंडामुंडा, झारसुगुड़ा, डांगुवापोसी रेलवे स्टेशनों व कॉलोनियों की साफ-सफाई की जायेगी. नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने व कूड़ेदान का इस्तेमाल करने व पेंट्रीकार, कैंटिन का निरीक्षण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
