profilePicture

Chaibasa News : रेलवे इंस्टीच्यूट संचालन के लिये 9-9 अधिकारी चुने जायेंगे

5 जुलाई को होगा चक्रधरपुर रेलमंडल के इंस्टीच्यूट प्रबंधन समिति का चुनाव

By ATUL PATHAK | June 27, 2025 11:43 PM
Chaibasa News : रेलवे इंस्टीच्यूट संचालन के लिये 9-9 अधिकारी चुने जायेंगे

चक्रधरपुर. रेल मंडल के छह रेलवे इंस्टीच्यूटों के संचालन के लिए प्रबंध समिति का चुनाव होगा. यह चुनाव चक्रधरपुर रेल मंडल के 6 स्टेशनों में 5 जुलाई को होंगे. इसके लिए रेलवे यूनियन से जुड़े रेलवे इंस्टीच्यूटों के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. रेलवे इंस्टीच्यूट संचालन के लिये 9-9 अधिकारी चुने जायेंगे. उन्हें रेलवे इंस्टीच्यूट संचालन करने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. रेलवे संस्थानों के चुनाव को लेकर रेलवे यूनियन में सरगर्मी तेज हो गयी है.

सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक वोट डाल सकेंगे

5 जुलाई को चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर, डांगुवापोसी, राउरकेला, बंडामुंडा, टाटानगर व सीनी रेलवे संस्थानों के संचालन समिति के आम चुनाव के लिए मतदान होगा. सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 1 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे. मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शाम 4.45 बजे मतगणना शुरू होगी.

रेलवे संस्थान चुनाव के नियमों में हुआ संशोधन

रेलवे संस्थान का आम चुनाव के उपनियमों में संशोधन किये गये हैं. कुल 9 पदाधिकारी चुने जायेंगे. निर्वाचित 9 सदस्यों में दूसरी बाद निर्वाचित होने वाले प्रत्याशी को सचिव बनाया जायेगा. प्रबंध समिति के सदस्य लगातार 4 सालों से अधिक पद पर नहीं रह सकेंगे.

चुनाव लड़ने के लिए 12 माह तक संस्थान में सदस्य होना जरूरी

लगातार 12 माह की अवधि तक संस्थान के सदस्य के रूप में काम करने वाले रेलकर्मी ही चुनाव लड़ने के पात्र होंगे. छह माह या उससे अधिक समय तक मेंबर शुल्क में योगदान देने वाले रेलकर्मी को ही मतदान करने का अधिकार होगा. यदि कोई सदस्य छह माह तक शुल्क में योगदान नहीं दिये है, तो मतदान नहीं करें, नहीं तो रेलकर्मी के खिलाफ डीएंडए कार्रवाई की जायेगी.

मेंस यूनियन के 9-9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

रेलवे संस्थान के चुनाव में मेंस यूनियन के 9-9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सभी इंस्टीच्यूटों में नामांकन जारी है. 28 को उम्मीदवारों की नाम वापसी है. जिसके बाद 30 जून को योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी.

रेलवे इंस्टीच्यूट चक्रधरपुर संचालन समिति के चुनाव से वंचित

चक्रधरपुर रेलवे इंस्टीच्यूट को संचालन समिति के चुनाव से अलग रखा गया है. रेलवे के अनुसार रेलवे इंस्टीच्यूट कए संचालन के लिए डीआरएम की अनुमति से दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) को सौंपा गया है. चक्रधरपुर रेलवे इंस्टीच्यूट चुनाव से वंचित करने के मामलों को लेकर मान्यता प्राप्त मेंस यूनियन ने नाराजगी जाहिर की है. रेलवे प्रशासन से चक्रधरपुर रेलवे इंस्टीच्यूट का चुनाव कराने की अपील की है.

बंडामुंडा में 23 ने किया नामांकन

चुनाव को लेकर बंडामुंडा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. 26 जून तक रेलवे इंस्टीट्यूट बंडामुंडा के लिए कुल 23 लोगों ने नामांकन किया है. मेंस कांग्रेस की ओर से कुल 11, जबकि अन्य यूनियनों मेंस यूनियन, एसटी/एससी और ओबीसी रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से 12 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. लंबे समय के बाद रेलवे इंस्टीट्यूट का चुनाव होने का कारण यूनियनों में उत्साह देखा जा रहा है.

मतदान केंद्रों के नाम

मतदाताओं की संख्या

क्षेत्रीय प्रबंधक टाटानगर कार्यालय 529वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता बंडामुंडा 397

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version