Chaibasa News : तेज रफ्तार ट्रैक्टर खेत में पलटा, दबकर चालक की मौत

चाईबासा.तांतनगर ओपी के कुंबराम गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. जिसके नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 22, 2025 12:30 AM

चाईबासा.तांतनगर ओपी के कुंबराम गांव के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. जिसके नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुंबराम गांव निवासी मधुसूदन पूर्ति (18) के रूप की गयी. घटना गुरुवार रात्रि करीब 9 बजे की है. जानकारी मिलते ही तांतनगर ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करने सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर में दो अन्य युवक भी सवार थे, लेकिन वे दोनों बाल-बाल बच गये.

तांतनगर साप्ताहिक बाजार आया था मधुसूदन

परिजनों ने बताया कि मधुसूदन ट्रैक्टर लेकर साप्ताहिक बाजार तांतनगर गया था. शाम को बारिश होने की वजह से वह रात को वापस रात्रि 9 बजे घर आ रहा था. गांव पहुंचने के कुछ ही दूर पर ट्रैक्टर खेत में पलट गया और वह दबा गया. बाजार से लौट रहे अन्य लोगों ने ट्रैक्टर पलटा देखा. पास पहुंचने पर मृतक की पहचान की. इसके बाद उन लोगों ने गांव जाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंचे तो देखे कि मधुसूदन ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ है. काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर से उसे बाहर निकल लिया गया और पुलिस की सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है