झारखंड के चाईबासा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से पांच लाख की लूट, पिस्तौल की बट से मारकर किया घायल

Chaibasa Loot: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर कोर्ट रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पांच लाख रुपए लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल की बट से मारकर एक कर्मचारी को घायल कर दिया. पेट्रोल पंप के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नंदी पांच लाख रुपए जमा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा (चाईबासा) गए थे.

By Guru Swarup Mishra | September 1, 2025 4:29 PM

Chaibasa Loot: चाईबासा(पश्चिमी सिंहभूम), भागीरथी महतो-पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर कोर्ट रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से पांच लाख रुपए लूट लिए. विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल की बट से मारकर एक कर्मचारी को घायल कर दिया. लूट की घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. घटना के समय वहां काफी अफरा-तफरी मच गयी. विमलेश कुमार और संजय नंदी आइबीपी पेट्रोल पंप के कर्मी हैं. वे दोनों पांच लाख रुपए जमा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा (चाईबासा) गए थे.

पिस्तौल की बट से मारकर किया घायल


अपराधियों ने रुपए से भरे बैग की छीना-छपटी के दौरान पेट्रोल पंप कर्मी विमलेश कुमार को पिस्तौल की बट से मारकर घायल कर दिया. उसके हाथ और शरीर में चोट आयी है. घायल विमलेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे साथी संजय नंदी के साथ बाइक से आइबीपी पेट्रोल पंप के पांच लाख रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा चाईबासा में जमा करने पहुंचे थे. संजय नदी बैंक के पास बाइक खड़ी कर रहा था और वह रुपए से भरा बैग लेकर बैंक के अंदर जा रहा था. उसी दौरान बैंक के मुख्य गेट के पास तीन अपराधी उसके पास आए और गाली देते हुए उसे रुकने को कहा. इसके बाद दो अपराधी रुपए से भरा बैग लूटने लगे. विरोध करने पर अपराधियों से पिस्तौल की बट से उसे मारा और बैग छीनकर बाइक से फरार हो गए.

लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज

चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम


पेट्रोल पंप कर्मी विमलेश ने बताया कि पिस्तौल पकड़ने का प्रयास किया तो दूसरे अपराधी ने बैग लूट लिया. अपराधियों की संख्या चार थी. एक बाइक लेकर खड़ा था, जबकि तीन अपराधी बैग लूटने में लगे थे. घटनास्थल शहर के बीचोंबीच है और काफी व्यस्ततम मार्ग है. बगल में जायका होटल और अन्य दुकानें हैं.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस


घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पीड़ित कर्मचारियों को अपने साथ थाना ले गए. इसके बाद पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की छात्रा ने रांची में आत्महत्या की, हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से झूली