Chaibasa News : ठगी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करें : मिथुन

महिला कॉलेज आइक्यूएसी एवं एनएसएस बीएड यूनिट के तत्वावधान में शनिवार को साइबर अपराध पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

By ATUL PATHAK | October 11, 2025 10:11 PM

चाईबासा. महिला कॉलेज आइक्यूएसी एवं एनएसएस बीएड यूनिट के तत्वावधान में शनिवार को साइबर अपराध पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आइक्यूएससी कोऑर्डिनेटर डॉ अमृता जायसवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुफस्सिल थाना चाईबासा के सब इंस्पेक्टर मिथुन कुमार ने साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकारों से अवगत कराया. उन्होंने फिशिंग, साइबर बुलिंग, हैकिंग, फेक आइडी, डिजिटल फुटप्रिंट, फेक न्यूज, चेक क्लीनिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने सभी छात्राओं को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, I4C पोर्टल, cybercrime.gov.in के बारे में बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है