Chaibasa News : चाईबासा में नहीं चलीं बसें, बाजार व पेट्रोल पंप रहे बंद

श्चिमी सिंहभूम में एनएच व बाइपास सड़क पर नो इंट्री की मांग पर तांबो चौक के पास धरना- प्रदर्शन कर रहे आदिवासी ग्रामीणों पर लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले दागने की घटना से आक्रोश है.

By AKASH | October 29, 2025 11:20 PM

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम में एनएच व बाइपास सड़क पर नो इंट्री की मांग पर तांबो चौक के पास धरना- प्रदर्शन कर रहे आदिवासी ग्रामीणों पर लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले दागने की घटना से आक्रोश है. घटना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी व ग्रामीणों ने कोल्हान बंद बुलाया था. चाईबासा में बुधवार की सुबह से बाजार स्वत: बंद रहे. तांबो चौक व भरभरिया मार्ग की दुकानें बंद रहीं. मौके पर दूसरे दिन भी पुलिस तैनात रही. हालांकि, बंद से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया था. मेडिकल स्टोर व दूध की दुकान खुली रही. शहर के सदर बाजार, बस स्टैंड मार्ग के साथ ग्रामीण क्षेत्र से इक्का-दुक्का बसें सड़क पर दौड़ीं. ऐसे में यात्रियों को घंटों बस पड़ाव पर खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ा. वहीं, पुलिस द्वारा आम जनता से यह अपील की जाती रही कि असुविधा होने पर तत्काल नजदीक के पुलिस थाना को सूचित करें. इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ता सुबह में बाजार बंद कराते दिखे. टायर जलाकर विरोध जताया. बाजार बंद कराने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, प्रताप कटियार, चंद्रमोहन तियू आदि सड़क पर उतरे थे. वहीं बंद इस दौरान बडीबाजार, शहीद पार्क चौक, कॉलेज मोड, खप्परसाई एवं खिरवाल पेट्रोल पंप बंद रहे. वहीं शाम में सभी दुकान खोल दी गयीं. बंद की वजह से शहर की ज्यादातर सड़कें सुनसान रहीं. वहीं, शाम में निजी व सरकारी बस पड़ाव से लंबी दूरी की बसें खुल गयी थीं. बंद के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. वहीं इक्का-दुक्का बसों के चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है