Chaibasa News : 1200 प्लस वोटर वाले बूथ होंगे समायोजित : एसडीओ

एसडीओ ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

By ATUL PATHAK | September 16, 2025 11:53 PM

चक्रधरपुर. एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी की अध्यक्षता में मंगलवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को लेकर बैठक की. बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर एसडीओ ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत सभी मतदान केंद्रों की समीक्षा की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर 1200 या उससे अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहां सुविधा को ध्यान में रखते हुए समीपवर्ती केन्द्रों में समायोजन किया जायेगा. यदि आवश्यकता हुई, तो नये मतदान केंद्र भी स्थापित किये जायेंगे. इसका उद्देश्य मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना और मतदान प्रक्रिया को सुचारु एवं पारदर्शी बनाना है. कार्यक्रम के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जायेंगे. मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे. त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को ठीक किया जायेगा. एसडीओ ने सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्तर से जागरुकता फैलाएं और मतदाताओं को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है