Chaibasa News : पत्नी की हत्या कर शव को स्टेशन पर फेंका

चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर पैसे मांग कर गुजारा करते थे पति-पत्नी

By ATUL PATHAK | October 11, 2025 11:11 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के रेलवे बिजली सब-स्टेशन के समीप आपसी विवाद में पति अजय लोहार ने पत्नी ज्योति मोदी (35) की हत्या कर उसके शव को कंधे पर उठाकर चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर फेंककर फरार हो गया. यह घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है. रेल पुलिस के सीसीटीवी फुटेज से वारदात सामने आया है. रेल पुलिस मामला दर्ज कर पति की तलाश में जुट गयी है. अजय लोहार रेलवे ट्रैक पर पड़े शवों को उठाने में जीआरपी की मदद करता था. इसके एवज में वह पैसा लेता था. वह हमेशा नशे की हालत में रहता है. अन्य दिनों में स्टेशन के बाहर पैसे मांगकर पति व पत्नी गुजारा करता था. घटना की रात पति व पत्नी में किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी. इस क्रम में पति की पिटाई से पत्नी की मौत हो गयी. अजय के करीबी करण हेम्ब्रम ने रेल पुलिस को बताया कि अजय लोहार चक्रधरपुर के गैंगखोली में रहता है. शुक्रवार रात में पति-पत्नी में विवाद हुआ था. उसे सुलझाने गये तो अजय ने पारिवारिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करने को कहा. अजय अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था. इससे उसकी पत्नी की जान चली गयी. पत्नी के शव को कंधे पर लेकर वह स्टेशन आया था. शव को स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया.

जीआरपी ने कराया पोस्टमार्टम

मृतक महिला ज्योति मोदी का कोई रिश्तेदार नहीं था. उसका पति ही उसके लिए सबकुछ था. ज्योति मोदी के साथ मांग कर गुजारा करने वाली महिलाएं रिश्तेदार बनकर सामने आयी. जीआरपी थाना प्रभारी सुहैल खां ने महिला के शव का पोस्टमार्टम व वाहन के खर्च दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है