Chaibasa News : जमशेदपुर को हराकर चक्रधरपुर सेफा में

चक्रधरपुर के मिनी स्टेडियम में रविवार को आयोजित 100 बॉल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शाह स्पोट् र्स क्रिकेट अकादमी, चक्रधरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइजिंग ब्लू, जमशेदपुर को 41 रनों पराजित कर दिया.

By AKASH | July 20, 2025 11:37 PM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के मिनी स्टेडियम में रविवार को आयोजित 100 बॉल्स क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शाह स्पोट् र्स क्रिकेट अकादमी, चक्रधरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइजिंग ब्लू, जमशेदपुर को 41 रनों पराजित कर दिया. इस जीत के साथ चक्रधरपुर की टीम प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. चक्रधरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 100 गेंदों में टीम ने 107 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. आशीष कुमार सिंह ने 19 रन, पवन कुमार शर्मा ने 18 रन, अनुज उरांव ने 21 रन और हर्ष बाजरा ने सर्वाधिक 29 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग ब्लू जमशेदपुर की टीम चक्रधरपुर के गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पायी और पूरी टीम महज 66 रनों पर ढेर हो गयी. इस प्रकार चक्रधरपुर ने मुकाबला 41 रनों से अपने नाम कर लिया. चक्रधरपुर के गेंदबाज आशीष कुमार सिंह ने 3 विकेट झटके. वहीं, अनुज उरांव, वकार अहमद रशीद और नितेश पासवान ने 2-2 विकेट लिए. आशीष को ””””””””मैन ऑफ द मैच”””””””” घोषित किया गया. वहीं, हर्ष को ””””””””बेस्ट बल्लेबाज”””””””” का खिताब मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है