Chaibasa News : निष्पक्ष निकाय चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील : उपायुक्त

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने चाईबासा स्थित महिला कॉलेज का निरीक्षण किया.

By AKASH | October 29, 2025 11:30 PM

चाईबासा.

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने चाईबासा स्थित महिला कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कॉलेज का भ्रमण कर उपलब्ध आधारभूत संरचनाओं, स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्ष का अवलोकन किया. बताया कि चाईबासा एवं चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्र में नगर निकाय का चुनाव संभावित है. उसी आलोक में महिला कॉलेज का अवलोकन किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि संभावित चुनाव को बेहतर तथा निष्पक्ष रूप से संचालन कराने के लिए जिला प्रशासन क्रियाशील है. इस मौके पर एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, चाईबासा, चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रशासक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है