Chaibasa News :फेस पेंटिंग में अदिति व शौर्य राज अव्व्ल

चक्रधरपुर के पोटका स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में ‘जेनिथ 2025 - यूनिटी थ्रू टैलेंट’ नामक इंटर स्कूल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ.

By AKASH | November 2, 2025 11:09 PM

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के पोटका स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में ‘जेनिथ 2025 – यूनिटी थ्रू टैलेंट’ नामक इंटर स्कूल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक चला, जिसमें कोल्हान प्रमंडल के 17 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में विभिन्न विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किये गये. ओवरऑल चैंपियन सहित व्यक्तिगत विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.

फेस पेंटिंग :

अदिति माइति व शौर्य राज प्रथम, हिरती हेम्ब्रोम व अनुष्का टोप्पो द्वितीय और इशिता सुंडी व सावन प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे.

वीडियोग्राफी :

सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर प्रथम, सीक्रेट हार्ट इंग्लिश स्कूल और चक्रधरपुर द्वितीय, सेंट मेरीज स्कूल, नोवामुंडी तृतीय स्थान पर रहीं.

रंगोली प्रतियोगिता :

सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर प्रथम, केंद्रीय विद्यालय, चक्रधरपुर द्वितीय और सीक्रेट हार्ट इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर तृतीय स्थान पर रही.

रैंप वॉक :

सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर प्रथम, सेंट मेरीज स्कूल, नोवामुंडी द्वितीय और सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर तृतीय स्थान पर रहीं.

ग्रुप सांग :

सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर प्रथम, मधुसूदन स्कूल द्वितीय और सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, गम्हरिया तृतीय स्थान पर रही.

फोक डांस :

सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर प्रथम, मधुसूदन स्कूल द्वितीय और सेंट मेरीज स्कूल, नोवामुंडी तृतीय स्थान पर रहीं.

ड्राइंग :

सेंट मेरीज स्कूल, नोवामुंडी प्रथम, कारमेल उच्च विद्यालय, चक्रधरपुर द्वितीय और सेंट मेरीज स्कूल, जमशेदपुर तृतीय स्थान पर रहींं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है