Chaibasa News : छोटा हाथी के धक्के से स्कूटी सवार युवती की मौत, दो घायल
चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर तुइबाना के पास रविवार को हुआ हादसा
चाईबासा.चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर तुइबाना के पास छोटी हाथी (सवारी वाहन) के धक्के से स्कूटी सवार एक युवती की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसकी दो सहेलियां घायल हो गयीं. घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है. तांतनगर ओपी पुलिस ने घटना स्थल से तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद शकुंतला बिरुवा (18) को मृत घोषित कर दिया और घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. मृतका शंकुलता मंझारी थाना क्षेत्र के रोलाडीह (दीनासाई) गांव निवासी चरण सिंह बिरुवा की बेटी थी. जबकि घायल होनेवाली युवतियों में तोरलो गांव निवासी हेमंत बिरुवा (18) और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकुरसाई गांव निवासी लक्ष्मी गोप (18) शामिल हैं. मृतका के सिर और शरीर में गंभीर चोट आयी थी. वहीं, हेमंत बिरुवा को चेहरे, हाथ-पैर व लक्ष्मी गोप की कमर और पैर में चोट आयी है.
मृतका 11वीं कक्षा की थी छात्रा
मृतका शकुंलता मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय चाईबासा की 11वीं कक्षा की छात्रा थी. वह महिला कॉलेज छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी. वहीं, घायल हेमंत और लक्ष्मी भी महिला कॉलेज के छात्रावास में रहकर महिला कॉलेज में कौशल विकास के तहत सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण ले रही हैं.
मृतका के भाई की मंगनी में जा रही थीं तीनों
घायल छात्राओं ने बताया कि वे तीनों सहेलियां मृतका शकुंतला बिरुवा के भाई की मंगनी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को दोपहर में चाईबासा से रोलाडीह गांव जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में तुईबाना गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार सवारी वाहन छोटी हाथी ने स्कूटी पर धक्के मारा और फरार हो गया. स्कूटी मृतका शकुंतला चला रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
