Chaibasa News : सवारी वाहन पलटने से एक दर्जन लोग घायल
मंझारी. लुमझरी में जागेन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सभी
चाईबासा.मंझारी थाना अंतर्गत बारुसाई के पास रविवार दिन के करीब 11.30 बजे सवारियों से भरा एक सवारी वाहन (छोटा हाथी) पलट गया. इससे वाहन पर सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सभी के सिर, हाथ, पैर, कमर, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आयी है. अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा भर्ती कर सभी का उपचार करना शुरू कर दिया. सभी घायल मंझारी थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा गांव के रहनेवाले हैं.
छत पर भी बैठे थे कई लोग
लोगों ने बताया के वे सभी लोग जोजोबेड़ा गांव से लुमझरी गांव में जागेन (दुलसुनुम) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक सवार वाहन (छोटा हाथी) से सवार होकर जा रहे थे. रास्ते में बारूसाई के पास सड़क पर वाहन पलट गया. घायलों ने बताया कि पुरुष वर्ग वाहन की छत पर और महिलाएं अंदर में बैठी थीं. चालक काफी तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था. वाहन पलटने से सामान भी इधर-उधर गिर गये.
सदर अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज
घायलों में महेंद्र तामसोय, जानो पुरती, दशमा गागराई, लादु तामसोय, आशीष तामसोय, रेंगो तामसोय, जोल तामसोय, मोटका गागराई, बुधन सिंह बिरुवा, मुक्ति गागराई, मेचो तामसोय आदि शामिल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
टोंटो में छोटा हाथी पलटने से आधा दर्जन लोग घायल
टोंटो थाना अंतर्गत जामडीह के पास तेज रफ्तार सवारी वाहन (छोटा हाथी) पलट गया. इसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें एक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार दोपहर की है. गंभीर रूप से घायल होनेवाले में झींकपानी थाना क्षेत्र के विंगतोपांग गांव का रहनेवाला सिद्धेश्वर खंडाइत शामिल हैं. उसके सिर, मुंह और चेहरे पर चोट आयी है. घायल खंडाइत ने बताया कि वह रूइया गांव से सवारी वाहन छोटा हाथी से सवार होकर गांव विंगतोपांग गांव लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में जामडीह गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. बाकी लोगों को हल्की चोट आने पर स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
