Chaibasa News : टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेगी झारखंड की 16 सदस्यीय टीम

राजस्थान के राजसमंद में 14 से 17 अक्तूबर तक होगी प्रतियोगिता

By ATUL PATHAK | October 12, 2025 10:59 PM

चक्रधरपुर. झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ने 30वीं राष्ट्रीय वरिष्ठ पुरुष टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 14 से 17 अक्टूबर तक राजसमंद (राजस्थान) में आयोजित की जाएगी. इस आयोजन का संयुक्त रूप से संचालन राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन एवं टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है.

झारखंड की टीम इस प्रकार है :

मो तौसीफ अंसारी (साहिबगंज), मो वामिक नइम (साहिबगंज), शुभम सिंह (रामगढ़), सुनील कुमार (हजारीबाग), मो अरमान नदाफ (जमशेदपुर), मो सोहैब अंसारी (साहिबगंज), शुभम साहू (लोहरदगा), शिवम राज यादव (साहिबगंज), एन कार्तिक (पश्चिमी सिंहभूम), ओम मंडल (पश्चिमी सिंहभूम), जैनुल हक (पश्चिमी सिंहभूम), फैजान सोहैल (पश्चिमी सिंहभूम), परमेश्वर प्रधान (पश्चिमी सिंहभूम), असद रजा (गढ़वा), असीम हारी (जमशेदपुर), मो सारिब (लोहरदगा), टीम के कोच होंगे साकिब आलम (लोहरदगा) और टीम मैनेजर होंगे रवि (साहिबगंज).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है