Chaibasa News : उत्कृष्ट कार्य के लिए रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे 88 रेलकर्मी
चक्रधरपुर रेलमंडल का 69वां सम्मान समारोह 15 अक्तूबर को
चक्रधरपुर. उत्कृष्ट कार्य के लिए चक्रधरपुर रेलमंडल के 88 रेलकर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. 15 अक्तूबर को चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा 69वां रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया द्वारा रेलकर्मियों को रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इसे लेकर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने रेल सेवा पुरस्कार के लिए चयिनत रेलकर्मियों की सूची जारी की है. साथ ही सभी विजेताओं को 15 अक्तूबर की सुबह 10.30 वरिष्ठ डीपीओ कार्यालय चक्रधरपुर में उचित पहचान पत्र, पोशाक व वर्दी में उपस्थित होने का अनुरोध किया है.
इन्हें मिलेगा सम्मान
इंजीनियरिंग विभाग :
ट्रैकमेंटेनर प्रकाश पूर्ति, बालेश्वर महतो, पांडव कुमार, सुभोजीत जेना, गाजू उरांव, महेश्वर प्रधान, मेसन सामया माझी, बुधराम मुंडा, चंद्रमोहन पूर्ति, मुख्य कार्यालय अधीक्षक चंद्रमोहन पूर्ति, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता संजय मल्लिक, चीफ ओएस देवाशीष पति, जेई बाकुल चक्रवर्ती, अरुण मुखोपध्याय, आनंदी चरण आप्टे, दुलाल चंद्र दास, मंजय चौधरी, वरीय अनुभाग अभियंता बलराम प्रसाद मंडल व कनीय अभियंता नरेश कुमार.परिचालन विभाग :
चीफ डीटीआइ प्रणय बर्मन, रास आनंद बारिक, एसएमआर शशिकांत, चीफ यार्ड मास्टर श्याम बहादुर, प्वाइंटस मैन मिठु मल्ला, स्टेशन अधीक्षक अरुण नंदन, यार्ड मास्टर बृजेश साह, प्वाइंटमैन कस्तुरी सिंकु, चीफ डीटीआइ गगन बिहारी बेहेरा, स्टेशन प्रबंधक मुकेश साव व प्वाइंटमैन अवधेश कुमार.वाणिज्य विभाग :
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार राय, विद्युत बोस व रश्मि कालुंडिया.यांत्रिक विभाग :
मंगल सिंह लागुरी, कल्याण कुमार मल, सोमबारी खंडाइत, अभिषेक सामुएल खालखो, नीतीश दत्ता, मनोज प्रसाद, संजय महतो व कल्पना साहू.स्वास्थ्य विभाग :
सोनम सामद व शुभेंदु विकास राय.संकेत व संचार विभाग :
हेल्पर युद्धिष्ठिर महतो, टेक्नीशियन रामबाबू कुनचा व शिल्पी कुमारी.डीजल बंडामुंडा :
वरीय अनुभाग अभियंता प्रवीण नायक व सीनियर टेक्नीशियन आरडी मुखर्जी.विद्युत (जी) विभाग :
टेक्नीशियन मनीष कुमार, अमरजीत कुमार व राधा मिंज.विद्युत (ओपी) :
लोको पायलट (मेल व एक्सप्रेस) प्रदीप साहू, मायाधर गणनायक, लोको पायलट (गुड्स) गौरव कुमार, एस तिर्की, सुजीत कुमार, अमित डे, मनोज कुमार, डी नायक, एएलपी संदीप कुमार, ओएस पंकज गागराई, टेक्नीशियन विनोद महतो, कांदे तियू, रामविनय सिंह व सीनियर एएलपी लुकेश्वरी कुमारी.टीआरडी विभाग :
हेल्पर ज्योति लाल महतो. इएलटीसी टाटा- इंस्ट्रक्टर प्रसेनजीत सरकार.एएलएस बंडामुंडा :
कनीय अभियंता शुभम कुमार व सीनियर टेक्नीशियन चितरंजन राउत.विद्युत लोको शेड टाटा :
वरीय अनुभाग अभियंता अशोक कुमार व कार्यालय अधीक्षक निर्भय कुमार.विद्युत लोको शेड राउरकेला :
कनीय अभियंता सिदम पंडित.सुरक्षा :
एसआइपीएफ राजवीर कुमार व लेडी एसआइपीएफ उरीति कल्याणी.स्टोर :
कनीय लिपिक सुभाष वर्मा.जेडआरटीआइ सीनी :
ट्रांसपोर्टेशन इंस्ट्रक्टर अनुरेश दीपक. संरक्षा विभाग – सेफ्टी काउंसलर सत्येंद्र पासवान.लेखा (एकाउंट्स) विभाग :
सीनियर सेक्शन ऑफिसर अनुज कुमार.कार्मिक विभाग :
कल्याण निरीक्षक मो फुरकान व सीनियर क्लर्क राजीव रंजन.सामान्य प्रशासनिक विभाग :
कार्यालय निरीक्षक बबिता दे.ओबीसी संघ :
नारायण महतो.मंडल सांस्कृतिक संगठन :
राजीव शुक्ला.मेंस यूनियन :
रवींद्र नाथ साहा.एससी व एसटी संघ :
निरुपति बेसन.भारत स्काउट व गाइड्स :
अमित महतो.राजभाषा विभाग :
रजत गुप्ता. सेरसा – नितिन कुमार.संत जॉन एंबुलेंस :
अनिमेश दास.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
