Seraikela Kharsawan News : मालवाहक वाहन में भेंड़-बकरियों की तरह नोवामुंडी गये 64 बच्चे

उन्नति का पहिया योजना का लाभ देने के लिए विद्यार्थियों को भेंड़-बकरियों की तरह मालवाहक वाहन से नोवामुंडी भेजा गया.

By AKASH | August 2, 2025 11:34 PM

गुवा.

उन्नति का पहिया योजना का लाभ देने के लिए विद्यार्थियों को भेंड़-बकरियों की तरह मालवाहक वाहन से नोवामुंडी भेजा गया. करमपदा स्कूल के 64 विद्यार्थियों को सब्जियां व सामान ढोने वाले दो बोलेरो पिकअप वाहनों में ठूंसकर नोवामुंडी ले जाया गया. यह देख हर कोई हैरान था. वाहन पर खड़े बच्चों के चेहरे पर साइकिल मिलने की खुशी थी, लेकिन सफर की परेशानी भी बयां कर रहे थे. इसे देख हर कोई विभाग को लापरवाह बता रहा था. दरअसल, करमपदा से नोवामुंडी तक सड़क अत्यंत खतरनाक है. इसमें तीखे मोड़, गहरी घाटियां और गड्ढे हैं. नोवामुंडी, बड़ाजामदा व मेघाहातुबुरु क्षेत्र में आम लोगों ने उक्त तस्वीर देखने के बाद कड़ी प्रतिक्रिया दी. क्या बच्चों की जान इतनी सस्ती है कि उन्हें ऐसे वाहनों में लाद दिया जाये?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है