Chaibasa News : काली पूजा के लिए भिक्षाटन को निकलीं 25 महिलाएं
चक्रधरपुर की एकाउंट्स कॉलोनी में धूमधाम से होगी काली पूजा
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर की एकाउंट्स कॉलोनी स्थित रेडफोर्ट काली पूजा समिति की 25 महिलाओं की टोली रविवार को पंडाल का भूमिपूजन कर घर-घर जाकर भिक्षा मांगने के कार्यक्रम का आगाज किया. महिला प्रमुख मोऊ चटर्जी के नेतृत्व में सीमा मंडल, प्रकृति भट्टाचार्य, आतोषी विश्वास, रेनू सान्याल, संपा कुंडू, सोनाली रॉय, डॉली विश्वास, टी शील समेत अन्य महिलाएं घर की दहलीज से निकल कर काली पूजा के भव्य आयोजन का बीड़ा उठाया है. महिला प्रमुख श्रीमती चटर्जी ने कहा कि सभी क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं. काली पूजा को पारंपरिक रूप से मनाने के लिए पिछले 25 वर्षों से महिलाएं धनसंग्रह कर काली पूजा करती आ रही हैं. इस मौके पर अनूप विश्वास, मनीलाल पाल, सुब्रतो विश्वास, शिथिर सील, तृष्णा सील, राजेश श्रीवास्तव, राजा सान्याल, जॉय जटर्जी, दीपक कर, शिव प्रसाद, मानी मंडल, समीर कुंडू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
