Chaibasa News : गाजे-बाजे के साथ 1008 श्रद्धालु निकालेंगे कलश यात्रा
चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व श्रीकृष्ण लीला गुरुवार से शुरू होगा.
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व श्रीकृष्ण लीला गुरुवार से शुरू होगा. इस मौके पर 1008 श्रद्धालु भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा सुबह 8:30 बजे मुक्तिनाथ घाट से शुरू होगी और पोड़ाहाट स्टेडियम में समाप्त होगी. आयोजन को लेकर पोड़ाहाट स्टेडियम में विशाल पंडाल बनाया गया है. आयोजन समिति ने बुधवार शाम को आयोजन स्थल पर मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी दी.5 नवंबर को हवन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो नागेश्वर प्रधान, सचिव जयकुमार सिंहदेव, अशोक प्रधान, दिलीप प्रधान, दिलीप महतो, सरोज प्रधान, निरंजन बेहरा ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के साथ श्रीकृष्ण लीला का भी आयोजन होगा. गुरुवार को 1008 श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल होंगे. ओडिशा के प्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य पंडित जीतू दास महाराज कथा का वाचन करेंगे. हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कथा का आयोजन होगा. इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा. वहीं शाम छह बजे से लेकर रात 9 बजे तक कथा के साथ-साथ श्रीकृष्ण लीला का आयोजन होगा. कथा के अंतिम दिन 5 नवंबर को हवन एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा. सदस्यों ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि समाज में सनातन संस्कृति और परंपरा को सशक्त करने का माध्यम भी बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
