Bokaro News : प्रबंधन पर मजदूरों का शोषण करने का आरोप
Bokaro News : जनता मजदूर संघ की ओर से एएडीओसीएम परियोजना कार्यालय के सामने धरना दिया गया.
फुसरो, जनता मजदूर संघ की ढोरी क्षेत्रीय कमेटी की ओर से मजदूरों की समस्याओं को लेकर सोमवार को एएडीओसीएम परियोजना कार्यालय के सामने धरना दिया गया. नेतृत्व क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह ने किया. इससे पूर्व 12 नंबर से जुलूस निकाला गया. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों का शोषण कर रहा है. मजदूरों को कोई सुविधा नहीं दे रहा है. मजदूर जर्जर क्वार्टरों में रहने को विवश हैं. पेयजल सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाती है. कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार सिंह, जोनल सचिव ओम प्रकाश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल सिंह, एरिया अध्यक्ष धीरज पांडेय, एरिया सचिव विकास सिंह और एरिया बोर्ड सदस्य ओम शंकर सिंह ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. कोलियरी में भ्रष्टाचार चरम पर है. कर्मियों को समय पर पदोन्नति नहीं दी जाती है. अब भेदभाव चलने नहीं दिया जायेगा और जरूरत पड़ी तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
प्रबंधन और यूनियन की वार्ता 15 को
बाद में यूनियन की ओर से प्रबंधन को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. प्रबंधन ने 15 अक्टूबर को यूनियन के साथ बैठक करने का लिखित आश्वासन दिया. मौके पर शाखा सचिव चंद्रभान सिंह, शाखा अध्यक्ष आशीष झा, नवीन श्रीवास्तव, उज्जवल मुखर्जी, विभा सिंह, चंदन तिवारी, प्रकाश कुमार, अख्तर अंसारी, गौतम कुमार, विनोद शर्मा, राजेश नायक, जितेंद्र यादव, मुकेश सिंह, दीपक कुमार, लालू केवट, भोला यादव, महादेव दास, गोपाल नायक, समरेश सिंह, प्रदीप सिंह, ललन यादव, शगुन दास, संजय जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
