Bokaro News : बोकारो थर्मल में वर्ष के अंत तक नया प्लांट लगाने का काम होगा शुरू
Bokaro News : डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार शनिवार को बोकारो थर्मल के दौरा पर पहुंचे.
बोकारो थर्मल, डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार शनिवार को बोकारो थर्मल के दौरा पर पहुंचे. डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने कहा कि बोकारो थर्मल के नया बस्ती सहित कोडरमा,तिलैया एवं कोनार डैम के विस्थापितों को जल्द ही जमीन का पट्टा दिया जाएगा. कहा कि 60-70 वर्षों से मामले को लंबित रखा गया है. पूर्व के डीवीसी प्रबंधन ने अधिग्रहित जमीन के म्यूटेशन का प्रयास ही नहीं किया था.उनके कार्यकाल में इस दिशा में कार्य आरंभ किया गया है और बोकारो की वर्तमान डीसी, बेरमो एवं गोमिया के सीओ से काफी सहयोग मिल रहा है. डीवीसी के नाम से जमीन का पहले म्यूटेशन होने के बाद विस्थापितों को जमीन का पट्टा देने का कार्य किया जाएगा. लुगू पहाड़ पर नहीं लगेगा पंप स्टोरेज प्लांट : डीवीसी चेयरमैन ने शनिवार को स्पष्ट रुप से कहा कि लुगू पहाड़ पर 15 सौ मेगावाट के डीवीसी के प्रस्तावित पंप स्टोरेज प्लांट को नहीं लगाया जाएगा.कहा कि राज्य सरकार की कैबिनेट से प्लांट को नहीं लगने देने का प्रस्ताव पास कर लेने के बाद प्लांट लगना संभव नहीं है. डीवीसी चेयरमैन ने कहा कि बोकारो थर्मल में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाया जाएगा और इसका टेंडर इस वर्ष के अंत तक कर दिया जाएगा.कहा कि इसके लिए कॉलोनी एवं पुराने बी पावर प्लांट के स्थान पर जगह तलाशा जा रहा है. चेयरमैन ने कहा कि 800 मेगावाट के पावर प्लांट को लगाने के पूर्व कॉलोनी को पूरी तरह से तोड़कर साफ किया जाएगा.साथ ही डीवीसी के स्थानीय ऐश पौंड के डाइक,उंचे भवनों,कार एवं साईकिल स्टैंडों पर सात मेगावाट के सोलर प्लांट को भी लगाया जाएगा.
बोकारो थर्मल के पुराने पावर प्लांट को बनाया जायेगा म्यूजियम
चेयरमैन ने एशिया के प्रथम ताप विद्युत केंद्र तथा डीवीसी के मदर ए पावर प्लांट में चित्रकार नंदलाल बोस द्वारा बनायी गयी भित्ति चित्र का अवलोकन क्रेन में लगे बास्केट से किया. बाद में में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि भित्ति चित्र काफी पुराने हो गये हैं. हालत काफी खराब है. इसमें सुधार करना है. बोकारो थर्मल स्थित एशिया के इस पुराने पावर प्लांट को म्यूजियम बना कर रखा जायेगा और इसे आम जनता के लिए खोला जायेगा. पुराने पावर प्लांट तक जाने के लिए अलग से एक कॉरीडोर का निर्माण किया जायेगा. चेयरमैन ने बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, डीजीएम काली चरण शर्मा, वरीय प्रबंधक मनीष चौधरी आदि के साथ पुराने पावर प्लांट, 630 मेगावाट वाले बंद प्लांट सहित 500 मेगावाट के पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया. बाद में नूरी नगर स्थित ऐश पौंड का भी निरीक्षण किया.
चेयरमैन ने कहा कि बोकारो थर्मल में एसटीपी और इटीपी के निर्माण को लेकर समस्या है, जिसके कारण देरी हो रही है. ओवरब्रिज के निर्माण में हो रहे विलंब के संबंध में कहा कि 14 मई को इसीआर के हाजीपुर में जीएम के साथ वार्ता हुई है. ओवरब्रिज के सेंट्रल में तीन स्पेन के गार्टर का काम बाकी है, इसे पूरा करने पर सहमति बन गयी है. तीन माह में बाकी के कार्य को पूरा कर लेने के बाद ओवरब्रिज चालू हो जायेगा. कॉलोनी से सड़क को भी डायवर्ट किया जायेगा. कहा कि डीवीसी की बेरमो माइंस को लेकर नया माइन प्लान बनाया गया है. डेढ़ माह के अंदर बंद पड़ी इस माइंस को चालू किया जायेगा. इसमें 140 मिलियन टन कोयला है. कहा कि बोकारो थर्मल में डीवीसी के ऐश पौंड का एक्सटेंशन किया जायेगा और इसको लेकर टेंडर कर दिया गया है. संभावना है कि मानसून शुरू होने के पूर्व ही कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.कोल इंडिया के साथ ज्वाइंट वेंचर का मिलेगा डीवीसी को लाभ
डीवीसी चेयरमैन ने कहा कि चंद्रपुरा में 800 मेगावाट की दो यूनिट वाले सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट का निर्माण कोल इंडिया के साथ ज्वाइंट वेंचर में किया जा रहा है. कोल इंडिया के साथ ज्वाइंट वेंचर के कारण प्लांट को बेहतर क्वालिटी का कोयला मिलेगा. वर्तमान में जो कोयला मिल रहा है, उसमें ऐश की मात्रा 50 फीसदी है. साथ ही कोल इंडिया की बंद कोयला खदानों का उपयोग छाई भरने में किया जायेगा. बोकारो थर्मल का 500 मेगावाट का पावर प्लांट ओवरवायलिंग के बाद शुक्रवार से बेहतर बिजली उत्पादन कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
