Bokaro News : बांध बस्ती की महिला लापता

Bokaro News:आइइएल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी सोमरा मुर्मू का लापता पुत्र 13 वर्षीय शशि मुर्मू सोमवार को हावड़ा रेलवे स्टेशन में मिला. शशि शुक्रवार को फुटबॉल मैच देखने जाने की बात कह कर घर से निकला था.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 29, 2025 12:09 AM

बांध बस्ती निवासी स्व बुधन यादव की पत्नी मुटरी देवी (65 वर्ष) सोमवार की शाम लगभग पांच बजे से लापता हैं. उनके पुत्र कामेश्वर यादव ने कथारा ओपी थाना में सनहा दर्ज कराया है. इसमें कहा कि मां घर से महली बांध बाबूराम टोला बोकारो नदी छठ घाट जाने के लिए निकली थीं. लेकिन घर नहीं लौटी. इसकी सूचना मुखिया मुरली देवी को भी दी गयी है.

करमाटांड़ से लापता नाबालिग हावड़ा में मिला

आइइएल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी सोमरा मुर्मू का लापता पुत्र 13 वर्षीय शशि मुर्मू सोमवार को हावड़ा रेलवे स्टेशन में मिला. शशि शुक्रवार को फुटबॉल मैच देखने जाने की बात कह कर घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे, किंतु कुछ पता नहीं चला. बाद में इसकी सूचना आइइएल थाना में दी. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शशि को हावड़ा रेलवे स्टेशन से बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है