Bokaro News : कोयला तस्करी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे : चंद्रप्रकाश

Bokaro News : गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कोयला तस्करी के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 30, 2025 12:16 AM

बोकारो थर्मल, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निदेशक भवन में रविवार की रात को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. मजदूरों और लोगों की जान अवैध खनन की भेंट चढ़ रही हैं, लेकिन सत्ता और पुलिस की छत्रछाया में कोयला, बालू और लोहा तस्करी का धंधा फल-फूल रहा है. बोकारो जिले में कई जगह कोयले की तस्करी हो रही है. दुर्गा पूजा के बाद सड़क पर उतरेंगे और इस काले कारोबार को बंद करायेंगे. विस्थापितों के मुद्दे पर राज्य में अब तक कोई ठोस नीति नहीं बनी है. दुर्गा पूजा के बाद विस्थापितों के हक को लेकर आंदोलन किया जायेगा.

डीवीसी चेयरमैन के साथ बैठक सात-आठ अक्टूबर को

सांसद ने कहा कि सात-आठ अक्टूबर को कोलकाता में डीवीसी चेयरमैन के साथ होने वाली बैठक में डीवीसी से संबंधित विस्थापितों के सवालों को निर्णायक रूप से उठाया जायेगा.लोगों को स्मार्ट मीटर से राहत दिलाया जायेगा. सांसद ने कहा कि पंचायत स्तर पर स्टेडियम का निर्माण हो, ताकि गांव का युवा भी बड़े सपने देख सके. मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो, जितेंद्र यादव, संतोष महतो, मुखिया विश्वनाथ महतो, किशोर महतो, दिलीप यादव, रीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है