सांसद बनी, तो चंदनकियारी का जलसंकट से दिलाऊंगी निजात : अनुपमा सिंह

मामरकुदर स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में रैली सभा का आयोजन

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:25 PM

पिंड्राजोरा. चंदनकियारी क्षेत्र के हर एक गांव का दौरा कर चुकी हूं. क्षेत्र के लोग जल समस्याओं से जूझ रहे हैं. जनता का आशीर्वाद मिला और धनबाद लोकसभा से सांसद बनी, तो चंदनकियारी की जनता को जलसंकट से निजात दिलाऊंंगी. बाइक रैली में जो अपार समर्थन देखने को मिला है. वह 25 मई तक बरकरार रखते हुए हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने का काम करें. ये बातें कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कही. वह बुधवार को मामरकुदर स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में रैली सभा को संबोधित कर रही थी. श्रीमती सिंह ने कहा कि महागठबंधन का भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है. लोग रोजगार न्याय व विकास चाह रहे हैं और विकास केवल महागठबंधन से ही संभव है. बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल ने कहा कि मेरे पिता स्व राजेंद्र सिंह हमेशा जनता की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रहे थे. मेरी पत्नी अनुपमा सिंह को आशीर्वाद देते हैं तो हमेशा ही आपकी सेवा में तत्पर रहेगी. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंजूर अंसारी ने किया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव जवाहर लाल महथा , झामुमो केंद्रीय सचिव संतोष रजवार, मनोज सिंह, बुधनारायण यादव, जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, मंटू यादव, विजय रजवार, झामुमो नेता किरण चंद्र बाउरी, जुबिल अहमद, भोला दीगार, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नीतीश भारद्वाज, पंकज शर्मा, विनय कुमार सिंह, धीरेंद्र तिवारी, अताबुद्दीन अंसारी, बासु कुमार, तापस कुमार महतो, गोरंग बाउरी, शाहिद राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version