Bokaro News : श्राद्धकर्म में बिहार गये गृहस्वामी, बंद आवास में हो गयी चोरी

Bokaro News : गृहस्वामी के लौटने के बाद ही पता चलेगा की कितने की संपत्ति गयी चोरी

By MANOJ KUMAR | August 28, 2025 2:02 AM

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो स्टेशन रोड स्थित सिंह नगर निवासी दया चौधरी के बंद आवास में मंगलवार की देर रात को चोरी हो गयी. बुधवार को लोगों ने आवास में जाकर देखा कि कमरे में रखा आलमीरा, बक्सा सभी खुला है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद मामले की जानकारी बेरमो पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि भुक्तभोगी दया चौधरी तीन दिन पूर्व अपनी मां के श्राद्धकर्म में शामिल होने पूरे परिवार के साथ बिहार के बक्सर गये हुए हैं. भुक्तभोगी के आने के बाद ही पता चलेगा कि घर से कितने की संपत्ति चोरी हुई है. बेरमो पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है