Bokaro News : मछली पकड़ने गये थे युवक, नदी की धार में फंसे
Bokaro News : मछली पकड़ने के लिए कोनार नदी में गये चार युवक तेज धार में फंस गये.
ललपनिया, चंद्रू फॉल, नरकी के पास कोनार नदी के बीच तेज धार में चार युवक फंस गये. घटना बुधवार शाम की है. बाजे गांव के राकेश सोरेन (पिता-लालू सोरेन), उपेंद्र, टेकलाल और राजेंद्र गंजू (पिता-किटा गंजू) मोटरसाइकिल से पहुंचे थे. नदी किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर मछली पकड़ने नदी में चले गये थे. इसी दौरान नदी में पानी का बहाव बढ़ गया और ये सभी फंस गये. इधर, देर शाम तक घर नहीं लौटने पर घरवाले इन्हें खोजते हुए नदी किनारे पहुंचे. ड
डैम का गेट बंद कर सुरक्षित निकाला गया
मुखिया प्रभु गंझू ने विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सपन महथा को मामले की जानकारी दी. कोनार डैम परियोजना के अधिकारियों से डैम का गेट बंद करने के लिए संपर्क किया. डैम का गेट रात 10.0 बजे बंद किया गया. नदी में पानी का बहाव कम होने के बाद रात 1.30 बजे चारों लड़के नदी से सुरक्षित आ पाये. इधर, बाद में डैम से पानी छोड़े जाने के बाद नदी में पानी बढ़ गया और गोमिया गंडके पथ पर पुल के ऊपर से पानी बहने लगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोमिया के सीओ आफताब आलम और बीडीओ महादेव कुमार महतो ने दौरा कर पानी का बहाव कम होने तक पथ पर बल्ली बांध कर आवागमन को बंद कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
