Bokaro News : नव निर्वाचित यूनियन नेता का स्वागत

Bokaro News : जारंगडीह स्थित राकोमसं कार्यालय में नवनिर्वाचित रीजनल सचिव का स्वागत किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 5, 2025 12:20 AM

बेरमो, जारंगडीह स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यालय में मंगलवार को संघ के नवनिर्वाचित रीजनल सचिव वरुण कुमार सिंह को 51 किलो की माला पहना कर अभिनंदन किया गया. लोकल सेल से जुड़े लोगों ने भी उनका स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कथारा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वकील अंसारी और संचालन अशोक ओझा ने किया. श्री सिंह ने संबोधन में कहा कि मजदूर ही संगठन के असली ताकत होते हैं. राकोमसं ने हमेशा मजदूरों के लिए काम किया व उनके हर सुख-दुख में खड़ा रहा. सक्रिय साथियों को रीजनल कमेटी में जोड़ा जायेगा. कार्यक्रम को कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जानी, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव उदय प्रताप सिंह, ढोरी क्षेत्र के सचिव मंगरा उरांव, गोविंदपुर शाखा सचिव विकास कुमार सिंह, अध्यक्ष राजकुमार साव, कथारा कोलियरी के अध्यक्ष गणेश गोप, कथारा वाशरी सचिव इस्लाम अंसारी, स्वांग वाशरी सचिव बीके श्रीवास्तव, अध्यक्ष भैरव लाल प्रजापति, आरआर शॉप अध्यक्ष अर्जुन राम, जारंगडीह के जोगेंद्र सोनार, जाहिद आलम ने भी संबोधित किया. मौके पर किशुन मंडल, मो नौशाद, अवधेश सिंह, हरेंद्र सिंह, एसएन रेड्डी, विशाल कुमार, आशुतोष सिन्हा, हेमंत सिंह, कन्हाई चौहान, रमेश राम, कृष्ण हरि, अशोक उड़िया, प्रमोद सिंह, सिद्धनाथ सिंह, मो हनीफ, राजीव सिंह, ललन केवट, जमुना अशोक घासी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है