Bokaro News : फुसरो में कई जगह जलजमाव, घरों में घुसा पानी

Bokaro News : मंगलवार की शाम में दो घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद फुसरो में कई जगह जलजमाव हो गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 5, 2025 10:56 PM

फुसरो, मंगलवार की शाम में दो घंटे तक मूसलाधार बारिश के बाद फुसरो के रहीमगंज, बाटागली और ब्लॉक कॉलोनी में जलजमाव हो गया. तीन दर्जन दर्जनों घरों में बारिश व बड़ा नाला का पानी घुस गया. बाटागली के कई घरों में तीन-चार फीट तक पानी भर गया. इसके कारण घरों में रखे कई सामान बरबाद हो गये. पूर्व पार्षद भरत वर्मा, मो जलालुद्दीन, बीरन पाल, मो फारूक, मो नईम, वीरू रवानी, मो आफताब, राधेश्याम केसरी, मो नौशाद आदि के घरों में भी पानी घुस जाने से कई सामान बरबाद हो गये. लोगों ने कहा कि कई साल से हर बरसात में यहां के लोग यह दुर्दशा सहते हैं. नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया जाता है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जायेगी. लेकिन हुआ कुछ नहीं. पिछले माह नगर प्रशासन द्वारा बाटागली व पटेल चौक स्थित नाले की सफाई जेसीबी मशीन से करायी गयी थी. फिर भी यह हाल है. पटेलनगर, भेड़मुक्का बस्ती मार्ग पर भी घुटने तक जलजमाव हो गया. इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है