वोकल फॉर लोकल स्लोगन को करना होगा आत्मसात : डॉ प्रकाश

स्वामी सहजानंद महाविद्यालय चास में ‘वोकल फॉर लोकल इज नॉट स्लोगन बट फॉर एम्प्लॉयमेंट’ विषय पर सेमिनार

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:39 PM

चास. स्वामी सहजानंद महाविद्यालय चास में शुक्रवार को वाणिज्य संकाय की ओर से ‘वोकल फॉर लोकल इज नॉट स्लोगन बट फॉर एम्प्लॉयमेंट’ विषय पर सेमिनार आयोजन किया गया. महाविद्यालय के सचिव डॉ विजय प्रकाश, प्राचार्य डॉ विपिन कुमार, डॉ पी एल वर्णवाल, प्रो राज कुमार सिह, डॉ राम कृष्ण महतो, प्रो सत्यवान झा ने कार्यक्रम की शुरुआत की. सचिव डॉ प्रकाश ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें वोकल फॉर लोकल स्लोगन को आत्मसात करना होगा. इसे समाज के बीच पहुंचाने की जरूरत है. रिसोर्स पर्सन डाॅ पी एल वर्णवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए छोटी-छोटी कार्य स्थापना करने की जरूरत है, जिससे रोजगार मिलेगा. प्राचार्य डाॅ विपिन कुमार ने कहा कि स्थानीय उत्पादन से ही भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. डॉ राजीव कुमार, प्रो रघुनाथ साहनी, डॉ देव निरंजन राय व छात्र रोहित कुमार सिह ने विचार व्यक्त किया. संचालन प्रो सत्यवान झा व डाॅ राम कृष्ण महतो ने किया. महाविद्यालय के शिक्षक डॉ विजय कुमार, डॉ शरत चंद्र शर्मा, प्रो नवीन कुमार महतो, प्रो आशुतोष महथा, डॉ रेखा कुमारी, प्रो नरोत्तम कुमार, प्रो नरेंद्र हरि, प्रो कालीपद महतो, प्रो उमापद महतो, प्रो दुर्गाचरण, प्रो अनुपमा कुमारी, प्रो सुधा कुमारी, डॉ सुष्मिता कुमारी, कुलदीप कुमार, मधुसूदन, आशुतोष शर्मा, राम शंकर महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version