Bokaro News : गांवों को मिलेगी शहर जैसी सुविधा : मंत्री
Bokaro News : हिसीम व सोनपुरा में ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन
Bokaro News : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने शनिवार को कसमार प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दो नयी सड़क परियोजनाओं का भूमि-पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की. पहली योजना के तहत हिसीम पंचायत में केदला आरइओ सड़क से जाहेरथान, यात्राटांड़ होते हुए उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मड़ईटोला त्रियोनाला तक सड़क बनायी जायेगी. वहीं, दूसरी योजना के अंतर्गत सोनपुरा पीडब्ल्यूडी सड़क से पुरनाटांड़ तक सड़क निर्माण किया जायेगा. इस मौके पर मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य गांवों को शहरों जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधा मिल सके. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, झामुमो जिला सचिव मुकेश महतो, गोमिया बीस सूत्री अध्यक्ष लुदू मांझी, मुखिया बबिता देवी, पंसस जगेश्वर हेंब्रम, कुलदीप करमाली, आनंद महतो, झरी महतो, युधिष्ठिर हेंब्रम, वीरेंद्र यादव, परमेश्वर सिंह, जयप्रकाश हांसदा, सुनील टुडू, महेंद्र सिंह, दीपक नायक, शंकर मरांडी, महेंद्र यादव, अरविंद सिंह, नरेश करमाली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
