Bokaro News : बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने किया रोड जाम
Bokaro News : तेनुघाट में बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
तेनुघाट, बिजली समस्या से त्रस्त तेनुघाट,अलगड्डा और घरवाटांड़ के ग्रामीणों ने तेनुघाट कोजवे पुल के समीप रविवार को सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने कहा कि कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही थी. शनिवार दोपहर से बिजली गुल हो गयी. साड़म ग्रिड से बिजली आपूर्ति दुरुस्त है, लेकिन कथारा से व्यवस्था लचर है. हवा चलने और बारिश होने पर बिजली गुल हो जाती है. आंदोलन का नेतृत्व संतोष श्रीवास्तव व अजीत कुमार पांडेय ने किया.
एएमसी-एआरसी मजदूरों का प्रस्तावित आंदोलन स्थगित
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट में एएमसी-एआरसी के तहत कार्य करने वाले मजदूरों के संगठन की बैठक रविवार को बोकारो क्लब मैदान में हुई. संगठन के अध्यक्ष हबीब अंसारी और सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि 22 सितंबर को मांगों को लेकर संगठन द्वारा पावर प्लांट मेन गेट पर प्रस्तावित धरना स्थगित की जाती है. प्रबंधन ने 25 सितंबर को वार्ता बुलायी है. वार्ता में मांगों पर सहमति नहीं बनी तो बाद में आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
