Bokaro News : क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर स्कूल ले जा रहे वाहनों को किया पुलिस के हवाले

Bokaro News : तीन ऑटो व एक टाटा मैजिक जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 12:46 AM

Bokaro News : पेटरवार के अंचल अधिकारी अशोक राम ने शनिवार की सुबह में छापामारी कर तीन ऑटो और एक टाटा मैजिक को जब्त कर पेटरवार पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए उक्त वाहनों में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाया गया था. सभी बच्चे बुंडू के जारा स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के लिए उक्त ऑटो और मैजिक में सवार होकर जा रहे थे. बाद में अंचल अधिकारी ने सभी बच्चों को दूसरी वाहन से स्कूल भेजवाया. उन्होंने बताया कि एक ऑटो पर 25 से ज्यादा बच्चों को जानवर की तरह भर कर स्कूल ले जाया जा रहा था. अंचल अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद स्कूल में चलने वाली अन्य ऑटो चालकों व स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गयी है. जबकि दूसरी और कुछ नागरिकों ने सीओ के इस कार्रवाई की प्रशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है