Bokaro News : टुसू मेला हमारी संस्कृति का जीवंत प्रतीक : डॉ लंबोदर

Bokaro News : कसमार प्रखंड के खैराचातर के विदाहा में टुसू मेला लगा, प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 14, 2026 10:30 PM

कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर पंचायत अंतर्गत विदाहा गांव में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक टुसू मेला का आयोजन हुआ. पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मेला का उद्घाटन किया. डॉ महतो ने कहा कि टुसू मेला हमारी लोकसंस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है. ऐसे आयोजन नयी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ती है और सामाजिक एकता को मजबूत बनाती है. मेले में ग्रामीणों की भीड़ रही. भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर सुख-समृद्धि की कामना की.

कला व परंपरा का किया प्रदर्शन

इस अवसर पर आयोजित टुसू प्रतियोगिता मेला का मुख्य आकर्षण रही. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में टुसू लेकर पहुंचीं और अपनी कला व परंपरा का प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडली के निर्णयानुसार नमिता कुमारी (मणिपुर) को प्रथम, पूनम कुमारी (गोरिया कुदर, सिंहपुर) को द्वितीय तथा सुषमा कुमारी (सिंहपुर) और ममता कुमारी (गोरियाकुदर) को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं सोनी कुमारी (खिजरा), शीतू कुमारी (छतरबर), डोली कुमारी (सिंहपुर महतो टोला), सरस्वती कुमारी (सिंहपुर), खुशी कुमारी (मंजूरा) एवं शोभा कुमारी (बसरिया) को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, पूर्व पंसस उपेंद्र कुमार जायसवाल, राजेश कुमार राय, अशोक कुमार सिंह, ज्ञानेश जायसवाल, शिक्षाविद निशाकर दे, उमेश कुमार जायसवाल, पंकज कुमार जायसवाल, डॉ जीतलाल महतो, रावण मांझी, सुंदरलाल घासी, मेला कमेटी अध्यक्ष सुनील कुमार कपरदार, सौरभ राय (मोंटी), आनंद कुमार दे, निशु कुमार, विजय कुमार, प्रेमचंद महतो, भोला कपरदार, विष्णु कुमार जायसवाल, संजय जायसवाल, संदीप राय, अंतू राय, राहुल कुमार महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है