Bokaro News : दामोदर नदी में श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
Bokaro News : मकर संक्राति पर लोगों ने पूजा-अर्चना कर मांगी सुख-समृद्धि, विभिन्न जगहों पर लगा मेला, तलगड़िया मोड़ से दामोदर तक निकाली गयी शोभायात्रा.
चास, मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को दामोदर नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. दामोदर तट सहित चास-बोकारो के विभिन्न जगहों पर मेला का आयोजन हुआ. विभिन्न मंदिरों में भी लोगों ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने जल स्रोतों में स्नान कर पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. दामोदर तट पर लगे मेला का लोगों ने खूब आनंद उठाया. लोगों ने टुसू पर्व को सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया. इसके बाद पीठा, लड्डू व मूढ़ी खाकर परंपरा का निर्वहन किया. टुसू की विदाई के साथ लोगों ने सुख-शांति व समृद्धि व खुशहाली की कामना की. झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के अध्यक्ष निमाई महतो के नेतृत्व में तलगड़िया मोड़ से दामोदर नदी तक सैकड़ों युवतियों ने टुसू लेकर शोभायात्रा निकाली. घुराई देना हो पिया पूस परब मेला, मकर सिनाय दामोदर चाला, बिदाई लेती गो टुसू बाला जैसे गीत और डीजे की धुन पर महिला- पुरुष खूब झूमे. सभी ने सामूहिक रूप से दामोदर नदी में टुसू को विसर्जित किया.
टुसू प्रतियोगिता का आयोजन, मंडली को किया गया पुरस्कृत
दामोदर नदी पुपुनकी ब्रिज के पास झारखंड सांस्कृतिक मंच की ओर से अध्यक्ष पार्वती चरण महतो के नेतृत्व में टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि समाजसेवी उमेश ठाकुर थे. कार्यक्रम के दौरान झूमर नृत्य और कैलाश देहाती की ओर से झारखंडी सांस्कृतिक आधारित नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया. इस दौरान अध्यक्ष श्री महतो ने बताया कि प्रतियोगिता में 41 टुसू मंडली ने भाग लिया. बेहतर टुसू के लिए रानी कुमारी जमगोरिया को पहला पुरस्कार 3100, बंशीधर महतो अलकुशा को दूसरा पुरस्कार 2500 और डोली कुमारी सेनाबाद को तीसरा पुरस्कार 1500 रुपये नकद दिया गया. साथ ही सभी मंडली को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपये नकद दिये गये.
टुसू पर्व झारखंड संस्कृति की पहचान
अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि कहा कि टुसू पर्व झारखंड संस्कृति की पहचान है. हम सभी को इस त्योहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. टुसू प्रतियोगिता जैसे आयोजन से युवाओं का इस त्योहार के प्रति रुचि बढ़ रही है. लोग अपनी परंपरा को जीवित रखें एवं इस समृद्धिशाली विरासत को आने वाले पीढ़ी को सौंपे. मंच का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन युवा नेता लक्ष्मण कुमार महतो ने किया. मौके पर पुपुनकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष केवट, पससं प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी, प्राचार्य प्रेम महतो, किरण मांझी, पूर्व मुखिया अरुण महतो, मुक्तेश्वर महतो, सुभाष महतो, कुमोद, गंगाधर, लक्ष्मण, लंकेश्वर, रूपलाल, जितेंद्र, कंचन, गोपाल, सलीम अंसारी, मकसूद अंसारी, अली अंसारी, मुन्ना, पिंटू दास, फनी नापित, सीनू गोप, लखीराम साव सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
