Bokaro News : कथारा में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण
Bokaro News : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय के समक्ष बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय के समक्ष बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण और नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन जीएम संजय कुमार ने किया. जीएम सहित अन्य लोगों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
जीएम ने कहा कि बिरसा मुंडा लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे. लोगों ने कथारा क्षेत्रीय फुटबॉल ग्राउंड का नाम बिरसा मुंडा स्टेडियम घोषित करने एवं ग्राउंड में समुचित लाइट की व्यवस्था करने की मांग की. इस पर जीएम ने कहा कि ग्राउंड में स्टेडियम बनाने और लाइटिंग का कार्य जल्द ही धरातल पर दिखेगा. समारोह को जेबीसीसीआइ सदस्य लखनलाल महतो, कथारा कोलियरी पीओ कृष्ण मुरारी, स्वांग कोलियरी पीओ एके तिवारी आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंटू कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, एसओपी माधुरी मड़के, एसओ पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओ एक्स अभिजीत दत्ता, एसओ वित्त राजीव रंजन, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, गुरुप्रसाद मंडल, समिराज सिंह, एके सिंह के अलावा एसीसी सदस्य उपस्थित थे.टीटीपीएस प्रबंधन ने किया समारोह
टीटीपीएस ललपनिया स्थित बिरसा मुंडा पार्क में टीटीपीएस प्रबंधन की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. एमडी सह जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने धरती आबा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन की अन्यायपूर्ण नीतियों और शोषण के खिलाफ आदिवासियों को संगठित कर विद्रोह किया था. इनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. कहा कि अनंत संभावनाओं की ओर बढ़ते युवा झारखंड के विकास और समृद्धि में सभी का योगदान आवश्यक है. झारखंड की गौरवशाली सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत अमूल्य है.मौके पर डीएवी, बिरसा मेमोरियल मिडिल और सोना सोबरन स्मारक उच्च विद्यालय के बच्चों ने पारंपरिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. डीजीएम एचआर अशोक प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. संचालन पीओ शिव नारायण मिश्रा ने किया. मौके पर वरीय अधिकारी आशीष कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप डुंगडुंग, धीरेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार, यूनियन नेता बबूली सोरेन, मुखिया बबलू हेंब्रम, डीएवी ललपनिया के प्राचार्य तन्मय बनर्जी, मिथिलेश किस्कू, बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, सुशील हेंब्रम, सुरेश राम, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर राजलक्ष्मी, विजय चौधरी, सुनील कुमार, मनोहर प्रसाद, सुखदेव महतो, अशोक महतो, आरडी साहू, अंजन हेंब्रम, पुजारी उरांव, आरके सिंह आदि थे. इधर, डीएवी स्कूल, ललपनिया में भी प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
