profilePicture

Bokaro News : सीटीपीएस में तकनीकी गड़बड़ी से ट्रीप हुई आठ नंबर यूनिट

Bokaro News : डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट की चल रही 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर आठ शुक्रवार की सुबह तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रीप कर गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 21, 2025 12:08 AM
an image

चंद्रपुरा, डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट की चल रही 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर आठ शुक्रवार की सुबह तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रीप कर गयी. जिस समय यह यूनिट ट्रीप की, उस समय यहां भारी बारिश हो रही थी. हालांकि गड़बड़ी को ठीक कर पुन: इस यूनिट को लाइटअप किया गया, जिसके बाद से फुल लोड पर यह यूनिट चल रही है. बता दें कि यहां सात नंबर यूनिट रोटर जेनेरेटर में खराबी आने के कारण पिछले 15 दिनों से बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version