Bokaro News : मजदूरों की मांगों को लेकर आंदोलन कुछ घंटे में स्थगित
Bokaro News : सीटीपीएस में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का आंदोलन कुछ ही घंटे में स्थगित हो गया.
चंद्रपुरा, सीटीपीएस में कार्यरत एएमसी व एआरसी मजदूरों की मांगों को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का आंदोलन सोमवार की देर रात को शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही घंटे में इस स्थगित करना पड़ा. यूनियन के नेता व मजदूर देर रात से प्लांट गेट जाने के सभी रास्तों पर बांस का घेरा बना कर डटे रहे. आंदोलन को लेकर प्लांट के अंदर प्रबंधन ने भी आवश्यक तैयारी कर रखी थी. मंगलवार की सुबह आठ बजे यूनियन नेताओं को धनबाद सांसद ढुलू महतो का फोन आया. उन्होंने कहा गया कि डीसी से बात हुई है. दोपहर दो बजे मांगों को लेकर वार्ता होगी. इसके बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया. इसके बाद प्रथम पाली व सामान्य पाली में डीवीसी कर्मी व मजदूर काम पर प्लांट गये. यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप महतो व सचिव चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि धनबाद सांसद सह यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी ढुलू महतो व बेरमो एसडीओ के कहने पर आंदोलन को स्थगित किया गया.
मुख्यालय में होगी वार्त
ाइधर, दोपहर में बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में डीवीसी निदेशक भवन चंद्रपुरा में यूनियन और सीटीपीएस प्रबंधन की वार्ता हुई. एचओपी वीएन शर्मा ने कहा कि यूनियन की मांगें मुख्यालय स्तर की है. डीवीसी चेयरमैन के साथ वार्ता कराने के लिए यूनियन पत्र दें, ताकी डीवीसी मुख्यालय भेज कर वार्ता की तिथि तय की जा सके. वार्ता में मजदूरों ने कई एएमसी व एआरसी ठेका मजदूरों की फर्जी हाजिरी बनाने व पेमेंट देने का मामला उठाया. एसडीओ ने इस पर प्रबंधन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एचओपी ने जांच कमेटी गठित करने की बात कही. वार्ता में चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक अभिजीत घोष, एचआर विभाग के परविंद कुमार, आरके चौधरी, पायल बोरा, अक्षय कुमार, यूनियन की ओर से चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, प्रदीप महतो, गुलाब मरांडी, अरविंद महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
