Bokaro News : दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक घायल

Bokaro News : अराजू-पिरगुल मार्ग पर भस्की गांव के पास हुआ हादसा

By MANOJ KUMAR | May 14, 2025 1:35 AM

Bokaro News : जरीडीह थाना क्षेत्र में अराजू-पिरगुल पथ पर भस्की गांव के समीप सोमवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को रेफरल अस्पताल जैनामोड़ ले आये. मंगलवार को बोकारो में पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिये गये. बताया जाता है कि लीपू गांव निवासी हेमंत सोरेन (30 वर्ष) भस्की में आयोजित चड़क पूजा मेला देखकर रात्रि में बाइक से अपने घर लौट रहा था. घटनास्थल पर विपरीत दिशा से आ रहे पेटरवार थाना क्षेत्र के बाधागोड़ा गांव के सुखराम हेंब्रम (18 वर्ष) की बाइक से उसकी भिड़ंत हो गयी. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये. जानकारी मिलने पर युवकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. हेमंत सोरेन की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी. उसकाे एक छोटा बच्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है