Bokaro News : फुसरो व चंद्रपुरा में वज्रपात से बच्ची समेत दो की मौत

Bokaro News : शनिवार शाम वज्रपात से पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ में सात वर्षीया बच्ची और चंद्रपुरा की घटियारी पंचायत के मंगलडांढ़ी में एक चरवाहा की मौत हो गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 17, 2025 11:41 PM

फुसरो/चंद्रपुरा, शनिवार शाम वज्रपात से पिछरी दक्षिणी पंचायत के पिपराटांड़ में सात वर्षीया बच्ची और चंद्रपुरा की घटियारी पंचायत के मंगलडांढ़ी में एक चरवाहा की मौत हो गयी. वहीं चार मवेशी भी मारे गये. पिपराटांड़ में स्व. रामदास मांझी की बेटी सुसीता कुमारी घर के पीछे खेत में बनी डांढ़ी में नहाने गयी थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गयी. उसके चाचा मनसा मांझी उसे उठा कर घर ले आये, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. भाजपा नेता देवीदास मृतका के घर पहुंचे और पेटरवार थाना को सूचना दी. उन्होंने आपदा प्रबंधन द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बच्ची का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जायेगा. मृतका की मां सावित्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, बेलियाटांड़ निवासी शनिचर महतो (67 वर्ष) मवेशियों को चराने मंगलडांढ़ी स्कूल के पीछे गया था. इसी दौरान वज्रपात हुआ ओर उसकी चपेट में आने से शनिचर महतो की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है