Bokaro News : चतरोचट्टी से लापता दो युवतियां पुणे से बरामद

Bokaro News : परिजनों ने चतरोचट्टी थाना में दर्ज कराया था सनहा

By MANOJ KUMAR | July 25, 2025 12:29 AM

Bokaro News : बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चतरोचट्टी गांव से लापता दो युवती थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा के प्रयास से नौ दिनों बाद गुरुवार को अपने घर वापस लौटीं. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विगत 15 -16 जुलाई को दोनों युवती स्कूल से ही बगैर बताये घर से निकल कहीं चली गयी. युवतियों के शाम को घर नहीं आने पर परिजनों ने चतरोचट्टी थाना में लिखित सूचना देकर सनहा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों की खोजबीन के लिए टेक्निकल सेल से मोबाइल में जांच करते हुए महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन में युवतियों के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया. युवतियों के आरपीएफ द्वारा पकड़े जाने सकी सूचना चतरोचट्टी थाना को मिली. इसके बाद चतरोचट्टी थाना प्रभारी ने अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर दोनों युवतियों को पुणे से लाने के लिए तीन पुलिसकर्मियों को दो दिन पूर्व हवाई मार्ग से पुणे भेजा. थाना प्रभारी ने शुक्रवार को दोनों युवतियों की मेडिकल जांच करा कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह. इधर, दोनों युवतियों के घर लौटने से उनके परिजनों में काफी खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है